Thursday, November 14, 2013

उमा आज, सीएम कल, सोनिया 15 को आएंगी रीवा Updated on: Wed, 13 Nov 2013 02:53 AM (IST)

भोपाल, रीवा [ब्यूरो] नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद अब सभी दलों के प्रत्याशी विधानसभ क्षेत्रों में निकल पडे़ हैं। इसके साथ ही वे अपनी नैया पार लगाने के लिए अपनी-अपनी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं को अपने चुनाव क्षेत्र में सभा करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

भाजपा की ओर से अब तक केवल दो नेताओं का ही प्रोग्राम जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त हुआ है। भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती बुधवार को हनुमना क्षेत्र में सभा को सम्बोधित करेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 नवंबर को रीवा आएंगे और जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। रात्रि विाम रीवा में करेंगे। 15 नवंबर को रीवा में सभा संबोधित करेंगे। 15 को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी रीवा आएंगी और सभा को संबोधित करेंगी। 18 को बसपा सुप्रीमो मायावती सभा को सम्बोधित करेंगी।

इनकी तारीख तय नहीं

भाजपा के स्टार प्रचारक की सूची में वेटिंग पीएम नरेन्द्र मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, हेमा मालिनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद मेनन का नाम तो है, लेकिन 19 नवंबर तक इनका कहीं कोई प्रोग्राम जिला निर्वाचन शाखा को नहीं मिला है।

वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, महासचिव दिग्विजय सिंह सहित आधा दर्जन नेताओं का नाम है। लेकिन उनका भी कोई प्रोग्राम अभी तक नहीं फाइनल हुआ है। इसके अलावा प़़डोसी प्रदेश में सत्तारू़़ढ दल, समाजवादी पार्टी के सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मंत्री उत्तरप्रदेश आजम खान, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या प्रतापग़़ढ, इलाहाबाद सांसद रेवतीरमण सिंह, राज्यसभा सांसद जया बच्चन का नाम शामिल है। बसपा की ओर से सतीशचन्द्र मिा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम व प्रदेश के पदाधिकारियों का नाम है। लेकिन इनमें किसी का भी प्रोग्राम अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर



(Hindi news from Dainik Jagran, news state Madhya Pradesh  Bhopal Desk)

No comments:

Post a Comment