भोपाल, नई दुनिया ब्यूरो। विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रत्याशियों की सूची को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस में असंतोष तो था ही, भाजपा में भी अब हंगामा होने लगा है। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बृहस्पतिवार को रात दर्जनभर कार्यकताओं ने जमकर तोड़फोड़ की। कांग्रेस कार्यालय पर भी नाराज नेताओं ने नारेबाजी करते हुए उत्पात मचाया। इस दौरान गेट का कांच टूटने से एक कार्यकर्ता जख्मी हो गया। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। उनके साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।
बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय में बवाल करने वाले सभी आरोपी विधायक ध्रुवनारायण सिंह के समर्थक हैं। विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराज समर्थकों ने कार्यालय के कांच व कुर्सियां तोड़ डालीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। शेष के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। मालूम हो कि ध्रुवनारायण का नाम चर्चित शहला मसूद कांड में सामने आ चुका है। दूसरी तरफ, कांग्रेस में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। टिकट वितरण से नाराज नेताओं ने आज भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर अपना आक्रोश दिखाया। सिलवानी सीट के प्रत्याशी के खिलाफ आए लोगों ने जमकर हंगामा मचाया, जिससे गेट का कांच टूट गया और एक कार्यकर्ता जख्मी हो गया। बुधवार को क्षुब्ध समर्थकों ने कार्यालय में कुर्सियां चलाई थीं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
No comments:
Post a Comment