भाजपा-कांग्रेस में तेज हुए बगावत के सुर, कई ने दिए इस्तीफे
भोपाल 07 नवंबर 2013। टिकट को लेकर भाजपा और कांग्रेस में बगावत के सुर दिन व दिन और तेज होते जा रहे हैं। प्रत्याशी चयन को लेकर दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश और इस्तीफे का सिलसिला जारी है।
राय के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत सिंह कोठारी को रतलाम से टिकट न मिलने से नाराज पार्टी के कई जिला एवं मंडल पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। रतलाम से श्री कोठारी टिकट के प्रबल दावेदार थे। पार्टी ने यहां से प्रदेश कोषाध्यक्ष चेतन कश्यप को प्रत्याशी बनाया है।
बैतूल से वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव खण्डेलवाल ने भी भाजपा से इस्तीफे दे दिया है और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है।
इसी तरह मेहगांव से मौजूदा विधायक राकेश शुक्ला टिकट कटने के बाद बगावती तेवर दिखा रहे हैं। उन्होंने भी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने के संकेत दिए हैं। टिकट कटने के बाद शिवराज सरकार के रायमंत्री देवी सिंह सैयाम, होशंगाबाद जिला पंचायत के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह मंडलोई और डिंडोरी के भाजपा नेता पूर्व विधायक शिवराज शाह पहले ही भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं। भिण्ड में पार्टी के नेता संजीव सिंह कुशवाह ने भी आज इस्तीफा देकर बसपा का दामन थाम लिया है।
No comments:
Post a Comment